Saturday, 13 July 2013

रिश्ते...

रिश्ते चाहे कम कर दे
लेकिन प्यार भरे कर दे.
इज्ज़त दौलत ना दे खुदा
मुझे नींद का बिस्तर दे.
राह गलत ना पकडूँ मैं
मुझमें अपना डर भर दे.
दिल में दर्द लबालब है
रो लूँ कुछ ऐसा कर दे.
मेरा हौसला कम ना हो
हाथ मेरे सर पर रख दे.

1 comment: